देहरादून के युवाओं के सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर

युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका“ कर्नल अजय कोठियाल जी ने युथ फाउंडेशन का गठन कर युवाओ को सेना मैं जाने के लिए मुफ़्त आर्मी ट्रेनिंग कैंपो का आयोजन कर सेना मैं भर्ती होने का एक अवसर दिया है ,जिससे आज तक राज्य के कई युवा लाभान्वित हुवे है, इसी क्रम मै एक बार पुनः देहरादून के युवाओं के लिए सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं को भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण कैंप को ज्वाइन करने के लिए ” यूथ फाउंडेशन “पुनः भर्ती कैंपो का आयोजन कर रहा है।

इन इलाकों में लगेंगे कैम्प

-12 जून को जूनियर हाई स्कूल भोगपुर,

-13 को मुनिकीरेती ऋषिकेश,

-14 को नालंदा संस्थान श्यामपुर ऋषिकेश,

-15 को कुड़कावाला डोईवाला,

-16 को भानियावाला बड़ोवाला दून,

-17 को दूधली गन्ना सेंटर,

-18 को मियांवाला पंचायत भवन,

-19 को शिव जूनियर हाई स्कूल माल देवता,

-20 जून को शहीद राजेश जोशी खेल मैदान आमवाला तल्ला ननूरखेड़ा,

-21 को डांडा लाखौंड पंचायत भवन,

-22 को जोड़ी गांव,

-23 को टपकेश्वर मंदिर मेला ग्राउंड,

-24 को सालावाला पार्क,

-25 को डीएवी इंटर कालेज करनपुर,

-26 को परेड ग्राउंड दून,

-27 को ग्राम पंचायत चंद्ररोटी गुनियाल गांव,

-28 को लक्ष्मण विद्यालय पथरी बाग,

-29 को जूनियर हाई स्कूल अडगड़ा गोरखपुर बनियावाला तथा

-30 जून को सहसपुर विधायक निवास स्थान पर कैंप आयोजित होंगे।

सभी अभियार्थी निन्नलिखित दस्तावेज लेकर आये| (क) हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट और अंकतालिक मुल रुप मे लाए| (ख) जिला अधिकारी अथवा एस.डी.एम द्वारा निर्गत मूल निवास अथवा स्थाई निवास प्रमाण पत्र (फोटो लगा हुआ) (ग ) जिला अधिकारी अथवा एस .डी.एम द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (सभी के लिए अनिवार्य ) नोट: सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षणशिविरों में प्रवेश हेतु निम्न लिखित शर्तो का पालन होना आवश्यक है:- (क) जन्म तिथि : अभियार्थी की आयु भर्ती की रैली के समय 17 1/2 से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए | (ख) शैक्षिक योग्यता : (क) हाई स्कूल : प्रत्येक विषय में 33% अंक और कुल योग 45% से कम नहीं होना चाहिए या इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए| (ग) शारीरक क्षमता : (क) ऊँचाई-166cm, छाती-बिना फुलाये-77 cm, फुलाकर-82cm, वजन- 48kg(ख) चिकित्सा जाँच: सभी प्रकार से की जाएगी | कानो की सफाई करके आना आवश्यक है |

Previous articleगढ़वाल में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाएं, कई एकाउंट हुए खाली
Next articleस्वास्थ्य सेवाओं को तरसती यमकेश्वर की जनता