देहरादून। तेदुंए की खाल की तस्करी करने जा रहे दाऊद गैंग के तीन गुर्गों को सहसपुर पुलिस ने दबोच लिया।
सहसपुर थाने के सेलाकुई चौकी के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली की सिंहानीवाला तिराहा धूलकोट जंगल के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल यूके 07 ए ए 7209 पर तीन अभियुक्त सवार एक तेंदुए की खाल लेकर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तेंदुए की खाल बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि इनमें से 2 अभियुक्त नूर मोहम्मद व सैफ अली वन गुर्जर हैं। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि उक्त तेंदुए को इन्होंने मोहंड के जंगल में 5 से 6 दिन पूर्व मारा था और उसकी खाल उतार दी थी। पकडे गए तीसरे अभियुक्त फरमूद की मदद से आज तीनो खाल को बेचने के लिए प्रेमनगर जा रहे थे।
पकडे गए तीनों अभियुक्तों ने बताया कि पहले भी एसटीएफ द्वारा वन्य जीव जंतु तस्करी में जेल भेजे गए तस्कर गैंडीखाता निवासी अलीजान, युसूफ व दाऊद के गैंग के सदस्य हैं। सैफअली दाऊद का सगा भाई है। पुलिस टीम में पंकज देवरानी थानाध्यक्ष सहसपुर, उपनिरीक्षक गिरीश नेगी, राजविक्रम सिंह, पंकज कुमार कांस्टेबल श्रीकांत मालिक, श्यामदास, देवराज, अमित कुमार, प्रवीण और तेजपाल शामिल थे।