नई दिल्ली- देश के जाने माने इंस्टिट्यूट “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी” की कांगड़ा स्तिथ शाखा की वेबसाइट के साथ बिहार के रहने वाले एक छात्र ने छेड़ छाड़ कर मार्कशीट में कई बदलाव कर डाले, और लगभग 50 छात्रों के रिजल्ट से नंबर भी बदल डाले। छात्र वर्तमान में वही पड़ता है। इसका पता चलते ही संस्थान के निदेशक ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब छात्रों के पास संस्थान की मार्कशीट आयी और इंटरनेट व संस्थान दवाई दी गयी मार्कशीट में अंतर था। पुलिस ने आरोपी छात्र आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।