लैंसडौन के अगड़ी गांव में करंट लगने से व्यक्ति की मौत

कोटद्वार। लैंसडौन तहसील के अंतर्गत अंगणी गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी।
चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर अंगणी गांव निवासी 32 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र बच्चन सिंह घर पर बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा सुरेंद्र को उपचार के लिए यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र चण्डीगढ़ में प्राईवेट नौकरी करता है और कुछ ही दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था।

Previous articleकोटद्वार की सृष्टि ने किया आल इंडिया प्रवेश परीक्षा में टॉप
Next articleसैनिक को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई। 19 वर्षीय सूरज गुसाईं को लैंसडौन में बॉक्सिंग अभ्यास में लगी थी चोट