रेप पीढित बच्ची ने बनाया आरोपी का स्केच, कोर्ट ने सबूत मानके सुनाई सजा

नई दिल्ली, एजेंसी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान बनाए गए रेप पीड़ित बच्ची के स्केच ने रेपिस्ट अंकल को सजा दिलवा दी। बच्ची का यह स्केच अहम सबूत साबित हुआ। 2 साल पहुले हुई इस घटना में दोषी के खिलाफ आरोप की पुष्टि मुश्किल थी, लेकिन इस स्केच को जज ने सबूत माना और आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई। मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली यह बच्ची अभी 10 साल की है। उसके पिता को शराब की लत थी और मां की मौत हो चुकी थी। पिता उसका खयाल नहीं रखते थे, जिस वजह से उसकी आंटी उसे दिल्ली ले आईं। उस वक्त उसकी उम्र 8 साल थी। आंटी के घर रहने के दौरान अंकल अख्तर अहमद ने उसके साथ कई बार रेप किया। अख्तर को पिछले साल 4 जून को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसके वकील ने दलील दी कि लड़की को ‘सक्षम गवाह’ नहीं माना जा सकता।

Previous articleसरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी
Next articleसामूहिक आदर्श कन्या विवाह 18 को