अमावस्या पर पितृ तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

-असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी पितृ पूजन को पहुंचे हरिद्वार हरिद्वार: पितृपक्ष की अमावस्या के चलते पितृ तर्पण के लिए  हर की पैड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस पावन पर्व पर पुण्य लाभ लेने के लिए सुबह-सुबह ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मौके पर प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा अर्चना कीI माना जाता है कि यदि किसी को अपने पितरों की मृत्यु कि तिथि ना पता हो तो वह पितृ पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या को पितरों को पिंडदान तर्पण कर सकता है। इससे पितरों को मुक्ति और मोक्ष मिलता है। शनिवार सुबह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी हरिद्वार के प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। यहां पितरों के लिए पूजन करने के बाद उन्होंने कहा कि सनातन कभी खत्म नहीं हो सकता। बताया कि वह हर साल अमावस्या के दिन  प्राचीन नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते है। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर की जा रही लगातार बयान बाजी पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि सनातन और सनातन से जुड़ी परंपराएं इस देश में खत्म हो जाए,लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग भी नहीं थे तब से सनातन धर्म था। करीब 5000 साल पूर्व से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चलती आ रही है। सनातन धर्म की की परंपराएं आगे भी इसी तरह चलती रहेगी।  
Previous articleप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश कर रहा तेजी से प्रगति: धामी
Next articleएयर चीफ मार्शन ने परिवार सहित किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन