कोरोना वैक्सीन पर भ्रांतियां फैलाने वाले अपराधियों को वोट न दिया जाए: सीएम धामी  

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना महामारी के दौरान कई राजनैतिक पार्टियों पर दुष्प्रचार का आरोप गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाने की वजह से कई लोगाें की मृत्यु तक हो चुकी। लोगों को भ्रमित कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। सीएम धामी ने कहा कि ऐसे लोग अपराधी हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को इस तरह के अपराध की सजा दी जाए और उन्हें वोट न दिया जाए। 

Previous articleराजनीतिक दल और प्रत्याशी सुबह आठ से रात आठ बजे तक कर सकेंगे चुनाव प्रचार, नई एसओपी जारी
Next articleउत्तराखंड में चुनावी हुंकार भरेंगे मोदी-योगी, मनवीर सिंह ने दी जानकारी