रामनगर- किशोर की हत्या करने वाले कि गिरफ्तारी न किये जाने पर रेलवे कालोनी के दर्जनों लोगों ने कोतवाली के बाहर नेशनल हाइवे जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का आरोप था कि पुलिस जानबूझकर मामले को हल्के में लेने का प्रयास कर रही है। बामुश्किल पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिये मोहलत मांग पर जान छुड़ाई। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम से लापता 15 वर्षीय किशोर शाहरुख का शव अगले दिन बुधवार को रेलवे लाईन के पास लहूलहान अवस्था में मिला था। मृतक का शरीर पूरा नीला पड़ चुका था तथा उसका चेहरा भी कुचल दिया गया था। मृतक के पिता ने इस मामले में मुहल्ले के एक ही एक व्यक्ति गणेशलाल पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते कहा था कि आरोपी मुहल्ले में बच्चो से जबरन अवैध शराब बिकवाने का भी काम करता है। इस मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे दिन भी मुकदमा नहीं किया, जिससे गुस्साई महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुये कोतवाली के सामने ही नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी के घर में पड़े पलंग के गददे पर खून के निशान मौजूद हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। महिलाओं का आरोप है कि हत्यारोपी ने शाहरुख की हत्या गददे से उसका मुंह दबाकर की है। पुलिस ने महिलाओं के नये आरोप के बाद आरोपी के घर से गददा बरामद कर जांच के लिये सुरक्षित रख लिया है। पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति पर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है वह विवाह समारोह में खाना बनाने का काम करने के लिये पहाड़ गया है। जिस व्यक्ति के साथ वह पहाड़ गया है, उसे आरोपी को शाम तक कोतवाली लाये जाने की हिदायत दी गई है। दूसरी ओर इस मामले में गददे पर खून के निशान मिलने के बाद पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका के तहत भी जांच कर रही है। पुलिस द्वारा हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद महिलाओं ने चक्का जाम खोल दिया। इस दौरान शहजादी, सोनी, राधा वोरा, कमला देवी, इशरतजहां, शान्ति देवी, प्रेम, आशा देवी, आदि मौजूद रहे।