सुनसान पुलिन्डा मार्ग पर चाचा भतीजी से लूट के मामले में चार गिरफ्तार⁠⁠⁠⁠

कोटद्वार- पिछले कुछ समय से पुलिन्डा रोड पर अपराध फिर से बढ़ने लगे है लेकीन कल एक पीढित की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। बताते चलें  पुलिन्डा रोड कोटद्वार के सुनसान मार्गों में से एक है जहा आये दिन लड़के लडकिया घूमते दिख जाते है तथा उनमें से कुछ अश्लील हरकतें करते भी दिख जाते है वही कुछ असामाजिक तत्व उनकी इस बात का फायदा उठाकर उनकी वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेलिंग करते है। यही सोचकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कल दोपहर पुलिन्डा रोड पर दबंगई दिखाते हुए ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया गया पर इस बार पीढित कोई प्रेमी प्रेमिका ने होकर चाचा भतीजी थे जो अपने गाँव जा रहे थे। जिस कारण इस बार ये घटना खुलकर सामने आ गयी।   पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे पुलिंडा गांव जा रहे चाचा भतीजी को दो मोटरसाईकिलों पर आये चार युवकों ने उस वक्त घेर लिया जब वे पानी पीने के लिए रास्ते मे रूके थे। जिसके बाद युवकों ने चाचा भतीजी के साथ गालीगालौच, मारपीट और उसके अश्लील फोटो खींचे। घटना होने के बाद कोटद्वार थाने पहुंचे युवती के चाचा ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के अनुसार सूचना पाते ही पुलिस पीड़ित को लेकर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई, जहां पीड़ितों की शिनाख्त पर वहां मौजूद दो बाईक के साथ मौके पर मौजूद चार युवकों को घटना के डेढ़ घंटे के अंदर ही पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवकों के पास युवती से छीने गये 6 हजार रूपये व चार मोबाइल बरामद किये गये। आरोपी युवकों के इन चारों मोबाइल में पीड़ित युवती की 6 फोटो खींची गयी थी।
घटना का खुलासा अगले दिन आज 10.30 बजे करते हुए पुलिस उपाधीक्षक जोधराम जोशी ने कहा कि पकड़े गये आरोपियों ने युवती से 6 हजार रूपये छीनने व फोटो खींचना की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को चाचा भतीजी के साथ मारपीट करने, आपत्तिजनक फोटो खींचने व युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में धारा 392/354 क, ख, ग के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक श्री जोशी ने बताया कि घटना के एक घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 5000 हजार व एसएसपी पौड़ी द्वारा 2500 रूपये पुलिस टीम को नकद पुरस्कार के रूप में उत्साहवर्धन करने हेतु देने की घोषणा की है। इसके साथ ही द फिफ्थ पिलर सोसायटी व तृष्णा वैल्फियर सोसायटी द्वारा भी पुलिस द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गयी।

टीम में प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद युनुस खान, उपनिरीक्षक सुनील रावत, कांस्टेबल रविन्द्र तोमर, महेंद्र चौहान,सौरभ, सतपाल, अमित राणा, प्रदीप रावत शामिल थे।

साथ ही आरोपियों के नामों का खुलासा करते हुए बताया कि इनमें विशाल रावत जीतपुर कुंभीचौड़, विनोद रतनपुर कुंभीचौड़, सुनील थापा रतनपुर कुंभीचौड़ व प्रदीप नेगी मानपुर कोटद्वार शामिल हैं।

Previous articleआज भी सस्ता इलाज आम आदमी की पहुच से दूर, जेनेटिक दवाइयां नहीं लिखते चिकित्सक
Next article‘ट्यूबलाइट’ में गढ़वाली भाषा बोलते नजर आएंगे सलमान खान