रुडकी। कोर्ट परिसर में हुए गैंगवार के बाद न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं की बैठक में सुरक्षा की समीक्षा हुई। सुरक्षा एजेंसियों को यह तय करने को कहा गया कि कोई हथियार लेकर परिसर में न आए। बार रूम में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने बैठक कर सोमवार को हुई घटना को गंभीर बताया। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर परिसर में न आ पाए। एडीजे प्रथम सुशील तोमर ने कहा कि हथियार लेकर कोई कोर्ट परिसर में न आए यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। कहा कि वाद कारियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। गरीब लोग न्याय के लिए अदालत आते हैं। बताया कि कोर्ट परिसर में डीएफएमडी लगा दिया गया है। रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा कि सोमवार को हुई घटना बेहद गंभीर है। सुरक्षा पर चर्चा के लिए न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं की बैठक हुई। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने नो वर्क किया था। बैठक में एसीजेएम शिवानी पसबोला, अपर परिवार न्यायाधीश संजीव कुमार, जेएम प्रथम मनोज द्विवेदी, जेएम द्वितीय अनूप सिंह, सिविल जज जेडी संदीप तिवारी, सिविल जज एसडी अनीता गुंज्याल, एसीजे द्वितीय कृष्टिका, रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव चौधरी अनित, प्रवीन तोमर मौजूद रहे।