उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 177 मामले आए सामने

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 396 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना के अब 1220 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सामने आए 177 नए मामलों में देहरादून के 84, नैनीताल के 24 मामले सामने आए हैं। 

वहीं रुद्रप्रयाग के 16, हरिद्वार के 14, ऊधमसिंह नगर के 12, टिहरी के पांच, पिथौरागढ़ के चार, अल्मोड़ा-बागेश्वर के दो-दो, चमोली-उत्तरकाशी के एक-एक मामले शामिल हैं। चंपावत में पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। उधर, शुक्रवार को प्रदेश में 21 हजार 243 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

Previous articleआतंकी गतिविधियों के इनपुट मिलने पर एलआईयू ने मेरठ समेत कई जनपदों में जारी किया अलर्ट
Next articleमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराकर की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत