रामनगर में कॉर्बेट के उपनिदेशक के साथ हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज

रागिब खान-रामनगर

दो स्कूटी सवार युवकों ने कॉर्बेट के उपनिदेशक के चालक के साथ मारपीट की। तथा उपनिदेशक को जान मारने की धमकी देकर मोके से फरार हो गये।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
शनिवार की रात कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर अमित वर्मा ढेला रेंज की ओर किसी कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे।रानीखेत रोड के मोड़ पर एमपी हिन्दू इंटर कालेज के समीप दो स्कूटी सवार युवक आये,और वाहन रुकवा लिया।जैसे ही चालक घनश्याम ने शीशा नीचे किया।उन्होंने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने वाहन से उतरे डिप्टी डायरेक्टर को देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुऐ स्कूटी संख्या यूके 04/एक्स 6537 पर सवार होकर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी कोतवाली पहुंचे। चालक की और से कोतवाली में तहरीर दी गई है। घटना से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ़ धारा 323,504,506,186,332  आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Previous article5 से 8 नवम्बर तक देहरादून जाने वाली ट्रेने रहेंगी रद्द, हरिद्वार से शुरू और खत्म होगा देहरादून का सफर
Next articleदिल्ली- कोटद्वार मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन के समय मे हुआ परिवर्तन