देहरादून: गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष पद संभाला, कांग्रेस ने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का बिगुल बजाया
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस ने 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी का पहला बड़ा संकेत दे दिया है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया।
हरीश रावत ने भरी हुंकार—“अपनी सीट बचाओ, तब पार्टी जीतेगी”
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जिन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस तभी जीत का परचम फहरा पाएगी जब हर नेता अपनी-अपनी विधानसभा सीट को प्राथमिकता देकर चुनाव लड़े।
उन्होंने कहा—
“कोई यह न सोचे कि उसकी सीट हार जाए और बाकी सीटें जीत जाएं। सभी को अपनी सीट जीतने का संकल्प लेना होगा।”
रावत ने पार्टी के पांच बड़े नेताओं—गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, करन माहरा, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य—को ‘पंचमुखी रुद्राक्ष’ बताया और कहा कि इनमें भाजपा को चुनौती देने की पूरी क्षमता है।
कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने पर जोर
अपने संबोधन में हरीश रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों को एक बार फिर जनता के बीच ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सबसे अधिक पेंशन और रोजगार के अवसर मिले थे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गुटबाजी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व एकजुट है।
मंच अव्यवस्था और खराब साउंड सिस्टम ने बढ़ाई परेशानी
कार्यक्रम के दौरान मंच पर अव्यवस्था देखने को मिली। कई वरिष्ठ नेता मंच पर दिखाई नहीं दिए, जबकि कुछ को जगह दिलाने में आयोजकों को सेवादल की सहायता लेनी पड़ी।
खराब साउंड सिस्टम के कारण कई नेताओं के भाषण बाधित होते रहे, जिससे कार्यक्रम के दौरान असहज स्थिति बनी रही।
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से उत्साहित हुआ नेतृत्व
नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुंचे कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर पार्टी नेताओं का मनोबल ऊँचा हुआ। हरीश रावत ने कहा कि यही जोश आने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत की नींव रखेगा।



