सीएम योगी के आने से पहले लगे मरीजो के लिए कूलर, जाते ही हटा दिए गए

इलाहाबाद- यूपी सरकार के अधिकारियों को जहा भी मुख्यमंत्री योगी के पहुचने की खबर मिलती है तो वे पहले ही मौके पर जाकर हर सुविधा पहुचाना शुरू कर देते है। कुछ दिन पहले जब एक शहीद के घर योगी मिलने पहुचे तो प्रसाशन ने एक दिन पहले ही एसी, सोफा, कालीन शहीद के घर लगाया था और योगी के दौरे के तुरंत बाद उसे हटा दिया गया था, और अब एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई जहा कल इलाहाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सबकुछ ठीक लगे इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे। गर्मी के मौसम में टेंट हाउस से बीस कूलर किराए पर लिए गए थे और उन वार्ड में लगाए गए थे जहां मरीज भर्ती थे।

इतना ही नही टेंट हाउस से आये कूलरों से टेंट हाउस का नाम भी चिट लगाकर हटा दिया गया।इसके साथ ही पूरे अस्पताल में साफ सफाई, पीने के पानी जेसी सुविधाओ को भी एक रात पहले ही सही कर दिया गया था।

Previous articleआज क्यो हुई नजीबाबाद- कोटद्वार जीप चालकों की हड़ताल, जानिए कारण
Next articleकोटद्वार में योगी के सहपाठियों ने मनाया उनका जन्मदिन