कोटद्वार- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन आज उनके सहपाठियों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कोटद्वार के निकट ऐता में पीजी कॉलेज कोटद्वार से पढ़े छात्रों द्वारा मिष्ठान वितरित कर योगी को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाये देते हुए बताया गया कि योगी b.sc 1989-92 के बैच में उनके साथ ही पढ़े, उस समय वो अजय बिष्ट नाम से जाने जाते थे। योगी हिंदुत्व और गौ सेवा जैसे कार्यो में पहले से ही रुचि रखते थे और कोई भी गलत कार्य होता देख उसे रोकने के लिए प्रयासरत रहते थे। योगी के सहपाठियों का ये ग्रुप अभी कोटद्वार में कई सामाजिक कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के साथ पढ़ने वाले अनूप कंडारी, अरविंद बंसल, हरेंद्र गुसाईं संदीप बिष्ट, विकास उनियाल, संजय काला, दिगंबर रावत, संगीता राणा आदि मौजूद थे।