सीएम योगी की तस्वीर से विवाह करने वाली महिलाओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो से विवाह करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह के साथ चार अन्य नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

काफी समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने के लिए आंदोलन चल रहा हैं। जिसके बाद 5 दिसंबर को संघठन की अध्यक्ष नीतू सिंह ने सीएम योगी आदित्यना‌थ की फ़ोटो के साथ सांकेतिक विवाह किया। साथ ही कहा कि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कदम उठाया है।

जिसके बाद शनिवार को चारों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। और चारों को जेल भेज दिया गया।

शुक्रवार को जब सीएम धर्मनगरी नैमिषारण्य आए थे तो नीतू सिंह भी वहां पहुची थी, तब पुलिस ने आंगनबाड़ी नेता नीतू सिंह, सरिता वर्मा, मंजू बंशवार, संतोष कुमारी को गिरफ्तार किया था।

चारों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत राष्ट्रद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Previous articleकोटद्वार के कौड़िया में हुई लूट का आरोपी कौड़िया से ही गिरफ्तार
Next articleमहिला को आंटी बोलना पड़ा भारी, मौके पर पहुची पुलिस