सीएम ने जाना कोटद्वार के आपदा पीड़ितो का हाल। वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

कोटद्वार- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सड़क मार्ग द्वारा देहरादून से आपदा प्रभावित क्षेत्र कोटद्वार पहुंचे। विगत गुरूवार को अतिवृष्टि के कारण कोटद्वार में हुए जान माल के नुकसान का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री नेआपदा प्रभावितों को ठहराये जाने वाले राहत शिवीरो का जायजा लिया।

शनिवार देर सांय कोटद्वार पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावितों से नजीबाबाद रोड़ स्थित धर्मशाला में मुलाकात की। इस दौरान आपदा पीड़ितों ने सीएम से अपनी समस्यायें सुनाकर मद्द की गुहार लगाई। सीएम ने प्रभावितों को हर संभव मद्द का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों को आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, दूरसंचार सहित सभी व्यवस्थायों दुरस्त करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा में मृत लक्ष्य अरोड़ा पुत्र चंद्र प्रकाश अरोड़ा़ निवासी रिफ्यूजी कालोनी कोटद्वार, ज्योति देवी पत्नी दर्शन भाटिया रिफ्यूजी कालोनी के परिजनों को चार-चार रूपये के चैक भेेंट किये। इसके बाद सीएम ने रिफ्यूजी कालोनी, नींबूचौड़, सिम्मलचौड़, शक्तिचौड़, मवाकोट, दुर्गापुरी, मोटाढांक, हल्दूखाता, किशनपुर, शीतलपर सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

Previous articleउत्तराखण्ड में भी चोटी चुड़ैल की दहशत, देहरादून में एक घटना आयी सामने
Next articleछात्राओ ने कौड़िया कैम्प कोटद्वार में फौजियों को बांधी राखी