सीएम धामी का जबरन धर्मांतरण पर एक्शन, जल्द बनेगा सख्त कानून

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जबरन धर्मांतरण को एक बड़ी समस्या बताया है I साथ ही देवभूमि में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार ने सख्त कानून लाने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता के सामने हमने यह बात रखी थी, कि हम राज्य के अंदर सभी के लिए समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।

प्रदेश की जनता ने इस पर अपना बहुमत दिया। सत्ता में आने के बाद सबसे पहले समान नागरिक संहिता के लिए समिति का गठन किया। समिति सभी वर्गों से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार कर रही है।

सीएम ने साथ ही धर्मांतरण को एक बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि देवभूमि में जबरन धर्मांतरण एक गंभीर मामला है, जो नहीं होना चाहिए। इसके लिए सरकार ने सख्त कानून लाने का फैसला लिया है। बता दें कि मंत्रिमंडल में सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी है, जिसमें जबरन धर्मांतरण के लिए 10 साल तक सजा का प्रावधान किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति जबरन धर्मांतरण की शिकायत दर्ज करा सकता है।।

Previous articleछात्र संगठन में चुनाव के बाद मारपीट
Next articleसीएम धामी ने शारदा घाट पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण कार्यों का किया निरिक्षण