सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच सेतु, सीएम धामी ने किया नववर्ष 2026 कैलेंडर का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का औपचारिक रूप से विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करता है और विभाग द्वारा प्रकाशित यह कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की विकास यात्रा, प्रशासनिक प्रतिबद्धता और जनसेवा के संकल्प को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, जनकल्याणकारी नीतियों और ऐतिहासिक निर्णयों को प्रभावी एवं सरल रूप में आम जनता तक पहुंचाया गया है। यह कैलेंडर राज्य सरकार के प्रयासों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करता है, जो नागरिकों के लिए न केवल जानकारीपरक बल्कि प्रेरणादायी भी सिद्ध होगा।

सीएम धामी ने सूचना विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने सदैव सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सूचना विभाग नवीन तकनीकों, रचनात्मक सोच और नवाचार के माध्यम से जनहितकारी सूचनाओं का व्यापक प्रसार करता रहेगा, ताकि सरकार की योजनाओं और नीतियों की सही एवं सटीक जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

इस अवसर पर अपर सचिव सूचना बंशीधर तिवारी, उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव तथा उत्तराखंड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleUniform Civil Code: यूसीसी के बाद उत्तराखंड में विवाह पंजीकरण को लेकर बढ़ी जागरूकता, छह माह में 24 गुना तक उछाल
Next articleसोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल: चांदी ₹2.65 लाख और सोना ₹1.44 लाख के पार, वैश्विक तनाव ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता