सीएम धामी ने 56 माह बाद मेयर रामपाल सिंह को बैठाया कुर्सी पर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम में बनी बिल्डिंग और सीबीजी प्लांट का शुभारंभ किया। मुख्य बात यह रही की रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह जो कि पिछले 56 माह से अपने एक प्रण के कारण अपनी कुर्सी पर नहीं बैठ रहे थे, सीएम धामी ने उन्हें कुर्सी पर बैठायाI इस दौरान मेयर रामपाल सिहं भाऊक हो गयेI इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे।

बता दें कि पिछले वर्षों उठे नजूल का मामला हल न होने तक रामपाल सिंह ने कुर्सी में नहीं बैठने का प्रण लिया था। अब नजूल भूमि का मामला हल हुआ तो वह मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में कुर्सी पर बैठे। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह भावुक भी हो गए।

Previous articleनमामि गंगे परियोजना के तहत तीन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट असुरक्षित
Next articleराज्यपाल ने किया संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 15 अभ्यर्थियों को सम्मानित