उत्तरकाशी: सीएम धामी पहुंचे केदारकांठा, शीतकालीन पर्यटन–तीर्थाटन महोत्सव में हुए शामिल, क्षेत्र को मिली नई पहचान

उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी विकासखंड स्थित सांकरी क्षेत्र में आयोजित केदारकांठा पर्यटन एवं तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। मुख्यमंत्री के केदारकांठा पहुंचने पर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला और उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उन्हें क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनाई और फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

शीतकालीन महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केदारकांठा क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकें और पलायन पर रोक लगे।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के केदारकांठा आगमन से न केवल क्षेत्र का मान बढ़ा है, बल्कि इससे शीतकालीन पर्यटन और तीर्थाटन को नई गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार के सहयोग से केदारकांठा आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय लोक कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को क्षेत्र के विकास और पर्यटन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Previous articleDoon Hospital Lift Incident: बिजली गुल होते ही लिफ्ट में फंसे 12 लोग, 20 मिनट तक सांसें अटकीं; तकनीकी खामी से जनरेटर भी नहीं हुआ चालू
Next articleसमुद्र प्रताप’ से बढ़ी तटरक्षक बल की ताकत: बेड़े में शामिल हुआ पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत