सीएम धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक की, जारी किए कई निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत देहरादून के लिए सबसे अच्छ क्या किया जा सकता है पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक तय सीमा के अन्तर्गत किये जाए। वहीं निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव दिये जा रहें हैं, उन सुझावों को पूरी गम्भीरता से लेते हुए अमल में लाया जाए।

गुरूवार को सचिवालय में स्मार्ट सिटी को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जन सुविधा के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी के कार्य तेजी से पूर्ण किये जाने और यह जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग हो सके इससे सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कार्य किये जा रहे हैं, आने वाले 50 सालों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। शहर की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियों के जो भी सुझाव आये हैं, उन सभी सुझावों पर क्या उचित समाधान निकाले जा सकते हैं, इस पर ध्यान दिया जाए। नगर निकायों को मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जाए। ऐसी योजनाएं जिनमें केन्द्र एवं राज्य का अंश क्रमशः 90 एवं 10 के अनुपात में हो उन योजनाओं पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जाएं।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, अपर सचिव उदयराज सिंह व संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous articleराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बग्वाल की बधाई , लोकपर्व की प्रदेशभर में मची धूम
Next articleइगास के अवसर पर सीएम धामी ने धर्मपत्नी के साथ किया गौ-पूजन