देर रात रास्ता रोकने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव

देहरादून: देर रात को प्रदेश की राजधानी दून में रास्ता रोकने को लेकर दो समुदाय के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। देखते-देखते मामला इतना बड़ा की दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चल पड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार आलम और उसका भाई सैम दोनों निवासी पटेल नगर सत्तोवाली घाटी से पटेलनगर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में दोनों की आयुष डिमरी नामक युवक से किसी बात को लेकर झड़प हो गई । आरोप है कि आयुष ने उनका रास्ता रोका।

दोनों पक्षों के लोगों ने अपने साथियों को बुला दिया और कुछ देर खूब हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख वसंत विहार, पटेलनगर और शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में मामला शांत हो गया।

Previous articleपंज प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना, शनिवार को खुलेंगे कपाट
Next articleप्रदेश में मंडराया साइबर क्राइम का खतरा, मुख्य सचिव ने दीए सिक्योरिटी ऑडिट कराने के निर्देश