देहरादून- एक के बाद उत्तराखण्डी सितारे किसी न किसी छेत्र में देश भर में अपनी चमक बिखेर रहे है। रास्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और थलसेनाध्यक्ष के साथ अन्य कई नाम है जिनके कारण आज उत्तराखण्ड हर किसी की जुबान पर है। वही अब उत्तराखंड के ओम प्रकाश रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। जो कि ए.के ज्योति का स्थान लेंगे, क्योकि वो सोमवार को रिटायर हो रहे हैं। बात दें कि रावत 23 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कामकाज संभालेंगे।
ओम प्रकाश रावत का नाता उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ से है। वह कभी वहां रहे नहीं, लेकिन उनके दादा-परदादा उत्तराखंड से ही हैं। कहा जाता है कि पहाड़ के प्रति उनका बेहद लगाव है।