कोटद्वार में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही, पुलिस से गस्त बढ़ाने की मांग की गई

कोटद्वार। ग्राम बालासौड़ में आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले ही घिल्डियाल कालोनी में स्कूटर व मोटर साईकिल के पार्टस चोरी की घटना ने पूरे मौहल्ले के लोगो पर भय व्याप्त है। जिसके बाद आस पास के लोगो ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है। स्थानीय लोगो के अनुसार बालासौड़ क्षेत्र में चोर आसानी से चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है। जिस कारण आये दिन इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती है। विगत दिनों घिल्डियाल कालोनी में भी एक स्कूटर व मोटर साईकिल के पार्टस चोरी करने की घटना सामने आई है। जिसमें चोरो ने रात्रि के समय घर की दीवार फांदकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। इस घटना से मौहल्ले के लोगो में भय व्याप्त है। इस घटना की सूचना कोतवाली में भी दर्ज कराई गयी थी। अगर शासन व प्रशासन का इन चोरी की घटनाओं के प्रति रवैया यूं ही रहा तो चोरो के होसले और भी बूलंद हो जायेंगे। और वह किसी बडी घटना को अंजाम देने से चूकेंगे भी नही। इसलिए अब स्थानीय लोगो ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।

Previous articleसिद्धबली मंदिर से बाइक चोरी, पुलिस व सीसीटीवी भी निगरानी में फेल
Next articleप्रदेश भर में 61 नई एम्बुलेंस चलेंगी, 33 पुरानी भी बदली जाएंगी