चीन की सेना ने उत्तराखण्ड में की घुसपैठ, भारतीय सेना ने खदेड़ा

चमोली- उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ की खबर आई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड के चमोली जिले के बाराहोती में चीन की सेना के जवानों ने घुसपैठ की है।
ये घुसपैठ बीते 26 जुलाई को की गई। जहां करीब 2 घंटे तक चीनी सेना के जवान भारतीय सीमा में ही रहे।ये घुसपैठ सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच की गई। चीनी सेना के जवान भारतीय सीमा में 200-300 मीटर तक घुस आए।
भारतीय सेना के विरोध के बाद चीन की सेना को वापस लौटना पड़ा। हालांकि, चमोली के डीएम ने ऐसी किसी घुसपैठ की खबर से इनकार किया है।

 

Previous articleट्रेन छोड़ चल दिये ड्राइवर और गार्ड, बड़ा हादसा होने से बचा
Next articleयूपी का एक पुलिस थाना जहा इंसान नही भगवान है थानेदार, वर्षो से कोतवाल की कुर्सी पर भैरव बाबा है विराजमान