देहरादून में बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 साल की छात्रा की मौत, कई घायल…

उत्तराखंड के विकासनगर में आज सुबह हुआ एक दर्दनाक हादसा । स्कूल बस के पेड़ से टकराने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है। दुर्घटना
के तुरन्त बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया।

घटना विकासनगर के बाडवाला की है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों को लेकर जा रही बस अचानक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एक छात्रा की
मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाड़वाला स्थिति एक प्राईवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गई।
बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ छात्रों
को हल्की चोटें आई हैं उधर, डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा और पोस्ट्मोर्तम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ।घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।वन विभाग
के चैकपोस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के लिए बस चालक ने बस को सड़क के किनारे की ओर किया। इस दौरान बस का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे खड़े पेड़ के टहने से टकरा
गया। जिसके चलते बस का सामने का हिस्सा व्यापक स्तर पर क्षतिग्रस्त हो गया।दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने
ग्राम नेटवाड़ निवासी श्रृष्टि चौहान पुत्री पद्मसिंह चौहान को मृत घोषित कर दिया

Previous articleप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, एक मार्च से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट 
Next articleपहाड़ी भोजन और भाषा के साथ रूम टू रीड और धाद के फेसबुक लाइव कार्यक्रम मातृभाषा सप्ताह का हुआ सफल समापन संस्कृतिकर्मी डॉ राकेश भट्ट की प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र