मुख्यमंत्री करेंगे चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक

देहरादून: इस बार 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे I

मुख्यमंत्री सचिवालय में पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही सरकार भी चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चारधाम यात्रा की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई निर्णय लिए जाने की संभावना है ।

Previous articleपटाखा गोदाम में लगी आग,चार जिंदा जले
Next articleचेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, दो जवान शहीद