केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण किया।

सीएम ने बताया कि बाबा केदार के दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को आवासीय सुविधा पर 148 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों के आवास, बेस कैंप स्थित हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दशक पहले केदारनाथ में जल प्रलय के बाद पुनर्निर्माण कार्यों से केदारपुरी सज और संवर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से आपदा के जख्म मिट रहे हैं। आपदा के बाद पहले चरण में 225 करोड़ रुपये के काम किए गए। अभी काफी कुछ होना बाकी है।

Previous articleसिलिंडर में आग लगने से धमाके के बाद अफरा-तफरी
Next articleपर्यटक गंगा में डूबा तलाश जारी