कोटद्वार- पौड़ी जनपद की छात्रराजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. डीएम शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर जय हो के अरुण मोहन डोबरियाल, सचिव पद पर आर्यन के अनुराग रावत, उपाध्यक्ष पद पर शुभम डबराल एनएसयूआई, सहसचिव पद पर अभाविप के गुरदयाल सिंह निर्वाचित हुए, वही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु एनएसयूआई के सौरव पाण्डेय ने भारी मतों से अमित खत्री को हराकर जीत दर्ज की।
कोषाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी का नामाँकन रदद् होने की वजह से बॉबी बिष्ट पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित चुन लिए गए थे।
भारी बारिश के बाद भी आज सुबह (शुक्रवार) को कोटद्वार डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राएं चुनाव को लेकर पूरे जोश और तैयारी में दिखे। सुबह आठ बजे से 1 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। मतदान के लिए बनाये गये कुल 11 केंद्रो में 2000 छात्र-छात्राओं ने अपने मतदान किया। जबकि महाविद्यालय में इस वर्ष 3737 एडमिशन हुए थे। परिणाम जानने के लिए समर्थक शाम को ही डिग्री कॉलेज के बाहर जुटना शुरू हो गये थे और देर शाम परिणाम आने के बाद झंडाचौक तक सभी छात्र अपने प्रत्यशियों के साथ विजय जुलूस लेकर गए।