पौड़ी जिले के सरकारी विद्यालयों में छात्राओ को सिखाये जाएंगे आत्मरक्षा के गुर

पौड़ी। युवतियों व महिलाओं से संबंधित अपराधों की संख्या को बढ़ता देख अब सरकार ने उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाने का मन बनाया है।
सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जल्द ही जनपद के 15 शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाएं भी आत्म रक्षा के गुर सीखते नजर आएंगी।
विद्यालय में विद्या के विशेषज्ञों ने तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा नौ व दसवीं की बालिकाओं को जूडो-करांटे, मार्शल आर्ट की सीख दी जाएगी। इस संबंध में
अगस्त माह में शिक्षा विभाग ने चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठक आहूत की है।
इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जाएगा। रमसा के तहत संचालित होने वाली इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद अब विद्यालय स्तर पर एसएमडीसी, एसएमसी की ओर से मास्टर ट्रैनर का चयन किया जाना है। जो कि प्रति दिन एक घंटा चयनित बालिकाओं को जूडो-करांटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देंगे। तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए सशक्त बनाना है। मंशा यह भी है कि बालिकाएं इस सीख को लेकर अन्य छात्राओं को भी सीख दे। अगस्त माह में बैठक के
बाद विद्यालयों को तीन माह के प्रशिक्षण के लिए नौ हजार की धनराशि भी मुहैया कराई जाएगी।

Previous articleलोकगायक हीरा सिंह राणा अब स्वस्थ, डॉक्टर और अपने चाहने वालो का जताया आभार
Next articleगढरत्न नेगी दा के जन्मोत्सव की तैय्यारियाँ पूरी, बीमारी के बाद पहली बार प्रसंशको से होंगे रूबरू