लैंसडौन- पौड़ी जनपद के अंतर्गत लैंसडौन के जयहरीखाल राजकीय इंटर कालेज में तैनात एक अध्यापक अफजल मेहबूब खान द्वारा 12 वीं कक्षा में पढने वाली नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत कर छेडखानी करने की घटना से हड़कम्प मच गया। नाबालिग छात्रा द्वारा अध्यापक का विरोध करने पर अध्यापक द्वारा उसे डराया धमकाया गया। इसकी सूचना छात्रा द्वारा घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी गयी। जिससे पर परिजनों द्वारा कालेज प्रसाशन से वार्ता की गयी लेकिन कार्यवाही न होने से परिजन भड़क उठे। बाद में छात्रा के परिजनों व अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्रारा लैन्सडौन थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 342, 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया। इसकी भनक लगते ही आरोपी अध्यापक अवकाश पर चला गया। इस घटना से छेत्र की जनता में आक्रोश है।