कुमाऊंगढ़वालधर्म और ज्योतिषसंस्कृति भारी बारिश के अलर्ट से अगले 48 घंटे के लिए रोकी गयी चारधाम यात्रा By Uttarakhand News 24 - 11/07/2017 देहरादून- सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा निर्देश जारी किए गए कि अगले 48 घंटो के लिए चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी जाए। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। जिसके बाद ये निर्णय लिया गया।