मैराथन में बवाल, इनाम के लिए कोतवाली दौड़े युवा, आयोजक के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी:  रविवार को नशे के खिलाफ रन फॉर नेशन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, लेकिन मैराथन दौड़ में हंगामा हो गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। रविवार को शहर के एमबीपीजी कॉलेज से मैराथन दौड़ शुरू होनी थी जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज पहुंचे, लेकिन वहां अव्यवस्था देख वहां पहुंचे बच्चे और उनके अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिली, नाराजगी इतनी बड़ी की बच्चों ने रोड में बैठकर आयोजक मंडल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मैराथन आयोजक मिथुन जयसवाल द्वारा दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों से 50 से लेकर 500 तक शुल्क मांगा गया, जिसमें बच्चों को रिफ्रेशमेंट और जीतने पर प्राइस भी दिए जाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिससे बच्चों में काफी नाराजगी देखने को मिली। बच्चों ने रोड में बैठकर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों व उनके अभिभावकों को समझाया। मामला बिगड़ता देख पुलिस मैराथन दौड़ के आयोजक मिथुन जायसवाल को अपने साथ ले गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऑर्गेनाइजेशन मिथुन जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
Previous articleकेदारनाथ की पहाड़ियों पर आया एवलॉन्च
Next articleपुरानी पेंशन बहाली को लेकर पांच सितंबर से शुरू होगी रथयात्रा