चंपावत में चोरियों का खुलासा न होने पर थाने का किया घेराव

चम्पावत। लगातार हुई चोरियों का खुलासा न होने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया। मंगलवार को नगर के लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में सीओ प्रयाग सिंह कफलिया के आने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। उन्होंने पुलिस को 15 दिन की मोहलत देकर चोरियों का पर्दाफास करने की मांग की। लोगों ने पुलिस स्टाफ बढ़ाने और बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की। इस बावत लोगों ने सीओ के माध्यम से एसपी को ज्ञापन भेजा। बीते सोमवार को वीडियो कैलाश गड़कोटी के आवास पर दिन दहाड़े 20 तौला सोना और 68 हजार रुपये की नकदी चोरी की वारदात से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 10 बजे नगर पंचायत के नेहरू पार्क में नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा, एडवोकेट नवीन मुरारी, पूर्व नगर पंचायत भूपाल सिंह मेहता, गणेश खर्कवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी, व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय, विक्की ओली आदि के नेतृत्व में जमा हो गए। लोगों ने जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुए थाने की ओर रूख किया। थाने में पुलिस का धेराव करते हुए लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया और कहा कि तीन अक्टूबर के बाद नगर क्षेत्र में चार चोरियां हो गई हैं, लेकिन पुलिस एक का ही पर्दाफास कर पाई। उन्होंने थानाध्यक्ष से चोरियों का खुलासा करने की मांग करते हुए एसपी को लोहाघाट में बुलाने की मांग की। मौके की नजाकत को देखते हुए सीओ प्रयाग सिंह कफलिया मुख्यालय से लोहाघाट थाने पर आए और लोगों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही चोरियों का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस की टीम तैनात करेंगे। लोगों ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Previous articleकोटद्वार में नगर पालिका अध्यक्ष पर डस्टबिन घोटाले का आरोप। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध में पुतला फूंका
Next articleउत्तराखण्ड पुलिस भी मनाएंगी अपना स्थापना दिवस, जवानों के साथ पुलिस डॉग स्क्वायड, हॉर्स पुलिस, एसडीआरएफ सहित तमाम बटालियन परेड का हिस्सा बनेंगी।