चमोली में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली- ATM बदलकर एकाउंट से पैसे निकालकर ठगी करने की घटनाएं आये दिन सामने आती रहती है। लेकिन ज्यादातर बार इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग पकड़ में नही आ पाते। लेकिन गोपेश्वर में एक महिला द्वारा जब एक व्यक्ति के साथ इस तरह ATM बदलकर ठगी की गई तो तो वो पकड़ में आ गयी। सोमवार को गोपेश्वर थाना छेत्र के अंतर्गत मंदिर मार्ग निवासी तोताराम द्वारा थाने में तहरीर दी गयी की वह स्टेट बैंक ATM में पैसे निकालने गये थे। जहा उनके पीछे-पीछे एक महिला भी ATM के अंदर घुस गई। जब तोताराम ने ATM से पैसे निकालने चाहे तो पैसे नहीँ निकले तो पास खड़ी महिला ने कहा कि मैं आपकी मदद करती हूँ, फ़िर उस महिला ने तोताराम का ATM कार्ड लिया ओर उनके कहे अनुसार उसने 30 हजार रुपये निकाल कर उन्हें दिये और उनका ATM बदलकर दूसरा ATM दे दिया, इस बात से अनजान तोताराम ने भी उस कार्ड को अपना समझकर रख लिया। इसके बाद तोताराम ने बताया कि सोमबार को जब मैं स्टेट बैंक में गया और अपने अकाउंट की जानकारी की तो मुझे बैंक मेनेजर ने बताया कि आपके खाते से बीते शुक्रवार को 30 हजार के अलावा 65 हजार रुपये और निकाले गये हैं। तब मैने ATM कार्ड देखा तो उस ATM कार्ड पर पिंकी नाम लिखा हुआ था। जिसके बाद मैं तुरन्त थाने गया और पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसपी ने तत्काल सीओ हरवंश सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम के नेतृत्व में टीम बनाकर छानबीन शुरू के दी।

टीम द्वारा तत्काल स्टेट बैंक ATM एवं अन्य ATM की सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए तथा SBI बैंक से वादी को दिये गये ATM कार्ड की डिटेल प्राप्त की गई ।

बैंक से पता चला कि बदला हुआ ATM जिस महिला का था उसका नाम पिंकी देवी पत्नी मुकेश निवासी नॉटी देवल तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली की निवासी है।
पुलिस टीम ने तुरंत पूछताछ शुरू की और दोषी पिंकी देवी को लीसा बैण्ड गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। पिंकी के पास से तोताराम का स्टेट बैंक ATM कार्ड तथा 26,000 रुपये बरामद हुये।पुलिस द्वारा पिंकी देवी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अधिक कर्ज़ा होने के कारण मेरे मन में ATM बदलकर पैसे निकालने की तरकीब आयी। मैने दो महीने पहले अपना ATM ब्लॉक करवा दिया था। मैं कई दिनो से ATM के बाहर ऐसे महिला और पुरुष को देखा करती थी जिनको ATM का सही से इस्तेमाल करना नही आता। जिसके बाद मंदिर मार्ग स्थित स्टेट बैंक ATM मशीन से मैने एक व्यक्ति का ATM कार्ड बदल लिया था और उससे 3 दिनो में अलग अलग ATM से 65 हजार रुपये निकाले, जिसमे से बाकी पैँसे मेने खर्च कर दिये है।
पुलिस ने जानकारी दी कि दोषी पिंकी देवी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Previous articleपौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर व लैंसडौन में रास्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को। आप भी उठाए लाभ
Next articleतो ये है पौड़ी जनपद में शराब की ओवर रेटिंग का कारण। जेल के अंदर से होती है सेल्समैनों की नियुक्ति, नेता व अधिकारी भी संलिप्त