चमोली में छात्रा के एक फ़ोन ने दिखाया कमाल, सीएम ने तत्काल दिए अध्यापक की नियुक्ति के आदेश

चमोली- पहाड़ की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर संचार क्रान्ति भारी पड़ी। जी हा हम बात कर रहे है चमोली जिले के घाट ब्लॉक स्तिथ राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई-माणखी की। जहा गायत्री कठैत नाम की एक छात्रा द्वारा विद्यालय में प्रयाप्त अध्यापक न होने के संबंध में मोबाइल फ़ोन से अवगत कराने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शिक्षा विभाग के सचिव को कॉलेज में तत्काल मुख्य विषय के अध्यापकों की तैनाती करने के संबंध में निर्देश दिए गए है।

Previous articleयुवतियों की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleहरिद्वार के निकट बस ने महिला कावड़ियां को कुचला, बसों में तोड़ फोड़, कई यात्री जख्मी