चमोली में बड़ा हादसा: लापता महिला पर भालू का हमला, अगली सुबह गंभीर अवस्था में मिली
चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के पाव गांव में घास लेने जंगल गई एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुधवार दोपहर से लापता रही यह महिला गुरुवार सुबह ग्रामीणों और वन विभाग की खोज के दौरान जंगल में खून से लथपथ मिली।
भालू ने चेहरे और शरीर पर किए गंभीर हमले
42 वर्षीय रामेश्वरी पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें उसका चेहरा, मुंह और शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। हमले के बाद महिला किसी तरह जान बचाकर एक पेड़ के सहारे रातभर छिपकर पड़ी रही।
रात में रोकना पड़ा सर्च ऑपरेशन
बुधवार को देर शाम तक महिला के घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खोज अभियान चलाया, लेकिन रात होते ही अंधेरा और जंगल की स्थिति को देखते हुए अभियान रोकना पड़ा।
गुरुवार सुबह खोज फिर से शुरू की गई, और कुछ ही दूरी पर महिला गंभीर अवस्था में पड़ी मिली।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने तुरंत घायल महिला को जंगल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसका उपचार जारी है।
वन विभाग ने जारी की चेतावनी
घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर अकेले जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है।



