आज प्रातः 7.15 am श्री बद्रीनाथजी में टेक ऑफ करते ही केस्टल ऐवियेसन कम्पनी मुम्बई का हेलिकॉप्टर ,हेलिपेड पर टेक ऑफ करते ही हेलीपैड से दोबारा टकरा गया ।जिसमे सवार सभी 5 यात्री सकुशल हैं ।पायलेट कमरदर्द की शिकायत कर रहे हैं ।उक्त हेलिकाप्टर के इंजीनियर हेलिकॉप्टर की ब्लेड की चपेट में आने से मृत्यु हुई है । परिजनों को सूचित किया जा रहा है ।co चमोली ,so बद्रीनाथ मय पुलिस बल , एस.डी .आर.एफ़.फायर टेंडर आदि के मौके पर हैं ।
सभी श्रद्धालु अब सड़कमार्ग से गंतव्य हेतु प्रस्थान कर रहे हैं
*मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी ने कमिशनर गढ़वाल श्री विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दिए हैं*
कमिशनर गढ़वाल ने बताया कि एसडीएम जोशीमठ इसकी जाँच करेंगे । डीजीसीए को इस घटना की सूचना दी गयी है
Source – Seema Khatri