गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है। आपको जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में ‘mubble app ‘ इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप उस फोन के सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल यूजर के मेल आईडी पर सेंड कर देता है। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
ये ऐप ऐसे करता है काम
– फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद जिस नंबर की कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हैं, वो नंबर डालना पड़ता है।
– कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है।
– कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है।
– बिल का मेल उसी आईडी पर आता है जो फोन में लॉगइन होती है। इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल होती है।
– 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
– 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
mubble app के बारे में
-यह फ्री एंड्रॉइड ऐप है। जिसका साइज 4.49MB है।
– इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है।
-यह 4.2 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
– ऐप डेवलपर का दावा है कि इससे Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती है।
– इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है।
-यह 4.2 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
– ऐप डेवलपर का दावा है कि इससे Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नंबर्स की डिटेल निकाली जा सकती है।