CAIMS इंस्टिट्यूट के प्रबंधक के खिलाफ थाने पहुची शिकायत

एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में धमकी देने के मामले को लेकर मानपुर स्तिथ मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट CAIMS के प्रबंधक अजेंद्र राणा के खिलाफ कल कोटद्वार कोतवाली में शिकायत की गई।
दरअसल शहर में चल रहे कई फर्जी इंस्टिट्यूट को लेकर जब एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में मेसेज किया गया कि कोटद्वार में चल रहे कई फर्जी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट।सिर्फ NGO के रजिस्ट्रेसन पर दे रहे डिग्री/डिप्लोमा तो इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए CAIMS के प्रबंधक अजेंद्र राणा ने लिखा कि में जनता हू ये टिप्पणी मेरे लिए की गई है बकवास करने की जरूरत नही वरना असली नकली सब सिखा दूंगा। अब उन्हें अपना इंस्टिट्यूट फर्जी क्यो लगा ये तो वो ही जाने, पर इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस कंप्लेंड की गई जिससे ये भविष्य में किसी से ऐसी भाषा का प्रयोग न करे। इस संबंध में उन्हें थाने बुलाया गया तथा जहा एसएसआई मोहम्मद यूनुस खान ने पहली गलती होने के कारण दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी, तथा शब्दो का चयन करके दुसरो से तमीज से बात करने की बात भी कही।

Previous articleदुगड्डडा- रथुवाढाब मार्ग पर कई जगह फंसे वाहन
Next articleकोटद्वार में शौचालय न होने पर नवविवाहिता ने छोड़ा ससुराल