बस में लगी आग,चालक ने दिखाई समझदारी बचाई 37 जानें

देहरादून: देहरादून से बरेली जा रही करीब 37 सवारियों से भरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोलप्लाजा के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। लेकिन वक्त पर चालक द्वारा समझदारी दिखाते हुए एक बड़े हादसे को होने से टाल दिया |

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि अमरोहा डिपो की बस देहरादून से बरेली जाने के लिए रवाना हुई थीl लेकिन लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को आनन-फानन में सभी सवारियों को नीचे उतार दिया| इससे पहले कुछ समझ आता बस धू-धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस सब के चलते सवारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

Previous articleप्रदेश में बीते 24 घंटे में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले , कोई मौत नही
Next articleपीयूष मिश्रा ने सुभासपा व भाजपा पार्टी के गठबंधन की खबरों को किया खारिज