बदायूं (उत्तर प्रदेश)।
बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय किशोरी सोनम उर्फ सोनी की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने ही की थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पिता इकरार ने बेटी का गला हंसिया से काटकर उसकी हत्या की और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने करीब 10 दिन तक इस घटना को छिपाए रखा।
पुलिस के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा-लाडपुर निवासी सोनम 19 दिसंबर की रात अपने घर में थी। उसी रात उसके पिता इकरार ने किसी विवाद के बाद हंसिया से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को चुपचाप पास के सरसों के खेत में फेंक आया। परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही गांव में किसी को इसकी जानकारी दी।
29 दिसंबर को हुआ सनसनीखेज खुलासा
29 दिसंबर की सुबह गांव के पास सरसों के खेत में एक किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस का शक सीधे परिवार के सदस्यों पर गहराने लगा।
शुरुआत में मृतका के पिता इकरार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने बताया कि 19 दिसंबर की रात सोनम घर में सो रही थी और बाद में कहीं चली गई। परिवार ने उसकी तलाश तो की, लेकिन न तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और न ही किसी को इसकी जानकारी दी। पुलिस को शुरू से ही इस कहानी पर संदेह था।
पूछताछ में पिता ने कबूला जुर्म
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता इकरार समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इकरार टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी का एक युवक से प्रेम संबंध था और वह बार-बार उसके साथ घर से भाग जाती थी। इस वजह से समाज में उसकी बदनामी हो रही थी, जिससे आक्रोश में आकर उसने बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव करीब 10 दिन तक खेत में पड़ा रहा, जिस दौरान जंगली जानवरों ने शव को नोच खाया।
आरोपी पिता जेल भेजा गया
बुधवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता इकरार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यदि किसी अन्य की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग पिता द्वारा की गई इस नृशंस हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस इसे ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच रही है।



