देहरादून: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार रात को बीएसएफ के जवानों ने कनाचक इलाके में उड़ती हुई संदिग्ध चीज पर गोलीबारी की। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि चमकती रोशनी के साथ अज्ञात उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु का सोमवार रात 9.35 बजे पता चला, जब उसने सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने इस पर गोलियां चलाईं इसके बाद चमकती रोशनी नहीं देखी गई।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है और अब तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।