मंजू रावत
कोटद्वार- राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद होना कोई बड़ी बात नही, बड़ी बड़ी गलतियां भुलाके लोग एक दूसरे के गले लग जाते है लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी जिसमे अनुसाशनहींता पर तत्काल कार्यवाही होती है और जब बात महिलाओं के सम्मान की आ जाये मामला और गंभीर हो जाता है। और आजकल भाजपा में ऐसा ही कुछ दिख रहा है जहा कुछ नेता खुद को इतना बड़ा समझ बैठे की महिलाओं का सम्मान तो दूर अपमान करने में जुटे है, कुछ अन्य कार्यकर्ताओ को भी बेवजह सार्वजनिक रूप से अभद्र टिप्पणी कर रहे है और वो भी उन लोगो से जिन्होंने कोटद्वार विधानसभा सीट को जिताने में दिन रात एक कर दिया था, भले ही वो पार्टी के कार्यकर्ता हो या ना हो और अगर नही भी है तो ये और भी बड़ी बात है कि जहा इस बार कई लोगो ने पार्टी में रहकर भी कुछ नही किया वही इन्होंने बाहरी होकर भी खुलकर पार्टी के लिए कार्य किया। अब शहर के चंद नेता पार्टी की सारी मर्यादाओं को भूलते हुए अपनी मन मर्जी चला रहे है। ये बात प्रदेश कार्यालय के साथ कई बड़े नेताओं तक पहुच भी चुकी है। क्योकि मामला काफी गंभीर हो चुका है। वही दूसरी तरफ शुत्रो की माने तो शहर में चर्चा है कि जल्द ही भाजपा सांगठनिक जिला कोटद्वार के जिलाध्यक्ष एक बार फिर धीरेंद्र चौहान हो सकते है। हालांकि इस पद पर और भी कोई नाम हो सकता है पर धीरेंद्र चौहान की चर्चा तेज है। वर्तमान जिलाध्यक्ष को शायद कोई बड़ा पद मिलने की उम्मीद है या कुछ और, ये तो भविष्य के गर्भ में है पर भाजपा कोटद्वार आजकल चर्चा का विषय जरूर बनी हुई है।