बुलंदशहर। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को सबक सिखाने वाली महिला यूपीपीसीएस अफसर को योगी सरकार ने महज सात दिन के अंदर तबादला कर दिया है। सीओ श्रेष्ठा ठाकुर को अब बहराइच भेजा गया है जो नेपाल की सीमा से सटा हुआ जिला है। बताया गया है कि बुलंदशहर के भाजपा विधायकों और नेताओं ने सीओ के तबादले को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया था। उनके दबाव में योगी सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा है। हालांकि इसे रुटीन ट्रांसफर का नाम किया गया ह। उधर बताया गया है कि श्रेष्ठा ठाकुर ने इस तबादले को निर्पेक्ष भाव से लिया है। उन्होंने अपना फेसबुक वॉल अपडेट करते हए लिखा है कि ”जहां भी जाए गा,रौशनी लुटाए गा। किसी चराग का अपना मकां नहीं होता।।बताते चलें कि यूपी के जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना में सीओ के पद पर तैनाती के दौरान तकरीबन एक सप्ताह पहले सड़क पर उन्होने बीजेपी के नेताओं का चेकिंग के दौरान चालान काट लिया था। इस दौरान जब उनकी बहस भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई तो वे धरने पर बैठ गए। ठाकुर ने एक स्थानीय बीजेपी नेता और अन्य पांच नेताओं को पुलिस कार्यवाही में दखल देने और पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेज दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ठाकुर के तबादले के बाद स्थानीय नेता इसे अपना सम्मान मान रहे हैं और इसके साथ ही आला अधिकारियों से महिला अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बुलंदशहर के बीजेपी अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि ठाकुर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और अन्य नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया गया है।
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के 11 विधायक और सांसद प्रतिनिधिमंडल ने एक बैठक की। जिसके बाद महिला पुलिस अधिकारी का तबादला करने का फैसला किया गया। स्थानीय नेताओं ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर ठाकुर के खिलाफ उच्च आदेश का दबाव बनाया था। आरोप यह लगाया गया कि श्रेष्ठा ठाकुर ने भाजपा नेताओं से बहस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि ऐसा नहीं हुआ था। सीओ ने सिर्फ यह कहा था कि चंद भाजपाई पूरी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं।
श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि बहराइच ट्रांसफर कर दिया गया है, यह नेपाल बॉर्डर पर है। मेरे दोस्तों चिंता मत करिए मैं खुश हूं, मैं अपने अच्छे कामों के लिए इस पुरस्कार को स्वीकार करती हूं। बहराइच में आप सब आमंत्रित हैं।”