कोटद्वार में भाजपाइयों ने फड़वाये अपनी ही पार्टी के बैनर। कोतवाली में खुली पोल

कोटद्वार- प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कोटद्वार पहुचे। इस बीच अपने आप को बैनर और पोस्टरों में सबसे आगे दिखाने के लिए चंद कार्यकर्ताओ ने ऐसी शर्मनाक हरकत कर डाली जो अपनी ही पार्टी के लिए शायद ही कोई करे। दरअसल कल रात अलग अलग पदाधिकारियों द्वारा सीएम के स्वागत कार्यक्रम के पोस्टर और बैनर लगाए गए थे जिनमें एक गुट ऐसा भी था जो अपने चेहरो को जनता और सीएम के सामने चमकाने के लिए अन्य पदाधिकारियों के पोस्टर और बैनर चोरी चुपके उतरवा रहा था। आज सुबह जब कार्यकर्ताओ ने देखा कि देर रात जो बैनर लगाए गए थे उनमें से ज्यादातर कहा गायब हो गए। लेकिन फिलहाल इस बारे में ज्यादा न सोचकर सभी सीएम के कार्यक्रम में जुट गए और जैसे तैसे आज का कार्यक्रम निपटाया गया। लेकिन आज रात फिर बैनर निकाले जाने लगे इसी बीच अचानक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर पहुचे बैनर लगाने वाले ठेकेदार मोनू ने तब बाकी कार्यकर्ताओ के साथ थाने आकर कोतवाल के सामने बताया कि जब उसने बैनर फाड़ने वालो से वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि ये काम भाजपा के लोग ही करा रहे है और भाग गए। ये सुनकर कोतवाल भी हैरान हो गए। हालांकि बाद में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसा कुछ भी नही है ये पार्टी को बदनाम करने की साजिश या बैनर उतरवाने वाले अपने बचाव के लिए इस प्रकार की बात कर रहे होंगे।

Previous articleइस तरह अपने ही घर कोटद्वार में बेघर हुए भाजपा रास्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी
Next articleश्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा लापता। जांच में जुटी पुलिस