लखनऊ- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विद्युत विभाग उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी का पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल विद्युत वितरण निगम उरई के अधीक्षण अभियंता के लैटरपैड पर विद्युत वितरण उपखंड के उपखण्ड अधिकारी जालौन के लिए एक पत्र लिखा गया है जिसमे उन्होंने लिखा है की मेरे संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सही व्यवहार नही किया जा रहा है। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो आप पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अभी हालही में बुलंदशहर की तत्कालीन ईमानदार सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के खिलाफ भाजपा ने इतना बवाल कर दिया था कि उनका तबादला ही कर दिया गया और फिर ये पत्र देखकर तो लगता है कि अब तो अगर यूपी में मजे की जिंदगी जीनी है तो भाजपा से जुड़ जाओ। सीएम योगी भले ही 5 साल सीएम रहे पर उनके अच्छे काम यूपी में शुरू के 5 ही दिन दिखे अब फिर हालात पहले जैसे होते दिख रहे है। हालांकि इस वायरल होते पत्र में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है पर पत्रांक संख्या, हस्ताक्षर आदि देखकर तो पहली नजर में कोई भी पत्र पर यकीन ही करेगा। यही नही इस पत्र पर लोगो ने सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अधिकारी भाजपा नेताओं की बात मानने को नही बल्कि उनकी गुलामी करने के आदेश दे रहे है जो प्रदेश की जनता और योगी सरकार के लिए ठीक नही।