BJP Lok Sabha SEAT 2024: भाजपा ने पौड़ी और हरिद्वार से इन्हें चुना उम्मीदवार, जारी हुई दूसरी लिस्ट…

प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी प्रत्यासियों के नाम घोषित कर रही हैं। इसी कड़ीं में अब भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें दूसरी लिस्ट जारी कर हरिद्वार और पौड़ी के सीटों पर प्रत्यासियों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी जो अब खत्म हो गई है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में भारत सरकार में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को प्रत्याशी बनाया गया था।

वहीं दूसरी तरफ पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी को प्रत्यासी बनाया है। पहले इस पौडी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया था।

Previous articleLok Sabha Election 2024: प्रदेश में कांग्रेस ने जारी की अपनी प्रत्याशियों की लिस्ट, ये हैं उम्मीदवार…
Next articleUttarakhand: राज्य आंदोलनकारियों को मिली धामी सरकार से बड़ी सौगात, ये मिलेगी सुविधा..