कोटद्वार- भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के करीबी माने जाने वाले कोटद्वार के युवा नेता विपिन कैंथोला को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनने के बाद पहली बार कोटद्वार आगमन पर सोमवार को उनका जोरदार स्वागत किया गया। कौड़िया चेकपोस्ट से भारी मात्रा में भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल आदि के कार्यकर्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया।
जिसके बाद उन्होंने एक होटल में प्रेस वार्ता कर केंद्र एवं राज्य में भाजपा सरकारों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य करते हुए जनहित के कार्यो को धरातल पर उतार रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन माह के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। साथ ही कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा, जिस कारण जनता ने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को मौका दिया है। उन्होंने कोटद्वार के समग्र विकास की बात करते हुए कहा कि कोटद्वार में इलेक्ट्रानिक कलस्टर बनाने की योजना प्रस्तावित है, यदि सिडकुल के माध्यम से सुगमता से जमीन उपलब्ध हो जाती है तो कोटद्वार में शीघ्र ही इलेक्ट्रानिक कलस्टर स्थापित किया जायेगा। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही मुद्रा योजना, उज्वला योजना, स्किल डेवलपमेंट सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया।